169वें स्थापना दिवस पर आदिवासी युवकों ने निकाली रैली
संताल परगना के निर्माण का उद्देश्य नहीं हुआ पूरा
संताल परगना के 169वें स्थापना दिवस पर रविवार को संताल व आदिवासी युवक व युवतियों ने जिला मुख्यालय में रैली निकाली. रैली की शुरूआत महिला कॉलेज से शुरू हुई, जिसका नेतृत्व आदिवासी युवक राजेश हांसदा कर रहे थे. रैली को महिला कॉलेज होते हुए कारगिल चौक से पुराना समाहरणालय भवन तक ले जाया गया. रैली में सैकड़ों की संख्या में आदिवासी युवक व युवतियों ने भाग लिया. रैली में आदिवासी युवक व युवतियां पारंपरिक वेश भूषा में थे. इस दौरान श्री हांसदा ने बताया कि जिस परिकल्पना के आधार पर संताल परगना का निर्माण किया गया था. आज उसका 10 प्रतिशत उद्देश्य भी पूरा नहीं हो पाया है. संताल परगना टेनेंसी एक्ट पर भी अमल नहीं हो सका. कहा कि आदिवासी समाज पूरी तरह से अधिकारों से वंचित हैं. कहा कि पहली बार गोड्डा में नवयुवकों की अगुआयी में मना रहे हैं. बताया कि पूरे समाज को यूनाइट किया जा रहा है. रैली में कई आदिवासी युवक व युवतियां थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है