100 जेनरल व 25 बेड वाले आइसीयू के साथ डायलिसिस सेंटर में मरीजों का होगा इलाज

नये साल में जिले वासियों को मिलेगी सौगात, डीसी ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 10:51 PM

डीसी जिशान कमर मंगलवार को सदर अस्पताल निरीक्षण करने पहुंचे थे. निरीक्षण के दौरान डीसी श्री कमर ने सदर अस्पताल के विभिन्न स्थानों पर जाकर निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत डीसी ने बताया कि नये साल के पहले सप्ताह में जिलेवासियों को किसी भी दिन अस्पताल के तीसरे तल्ले में बने नये अस्पताल में जिलेवासियों को सुविधाएं मिलने लगेगी. कहा कि नये अस्पताल में 100 बेड का जेनरल वार्ड है, जिसमें रोगियों को हर प्रकार की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही 25 बेड का विशेष सुविधा वाला आइसीयू वार्ड का निर्माण कराया गया है, जो आधुनिक सुविधाओं से लैस है को भी चालू कर दिया जाएगा. साथ ही डीसी ने 5 बेड वाले एक डायलिसिस सेंटर को भी चालू करने की जानकारी दी. कहा कि नये साल में सभी सुविधाओं से लैस ऊपरी तल्ले में इलाज की समुचित व्यवस्था की जाएगी. हालांकि डीसी द्वारा मैन पावर की कमी का रोना रोया गया. बताया कि तत्काल जो मैन पावर उपलब्ध है, उससे ही काम चलाया जाएगा. डॉक्टर की कमी पर बताया कि पूरे राज्य में चिकित्सकों की कमी है. ऐसे में जो बन पड़ रहा है, उनके स्तर से किया जा रहा है. बहाली की दिशा में भी पहल की जा रही है.

अस्पताल नये भवन में रोगियों को बेड की मिलेगी सुविधा

निरीक्षण के क्रम में डीसी ने अस्पताल में साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान दिये जाने का निर्देश दिया. हालांकि निरीक्षण के एक दिन पहले ही अधिकारियों ने भी निरीक्षण किया था. मंगलवार को अस्पताल पहुंचते ही डीसी ने साफ-सफाई पर ध्यान दिया. शौचालय आदि को प्रयोग में लाने के लिए जरूरी निर्देश दिया. डीसी ने पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया. एसएनसीयू में व्यवस्था की जानकारी ली. लेबर वार्ड में चिकित्सकों की कमी के बारे में पूछताछ की. साथ ही अस्पताल में बीते 5-6 माह से पड़े कायोस्क मशीन के बारे में पूछताछ की. इसको हरहाल में 15 दिनों तक चालू करने को कहा. बताया कि जो संसाधन है, उसका लाभ जिलेवासियों को मिलना चाहिये. निरीक्षण के दौरान डीएमएफटी के अधिकारी, सिविल सर्जन डॉ अनंत झा, डीएस अरविंद कुमार, मैनेजर मोनाली राय सहित अस्पताल के बड़ा बाबू व कर्मी थे.

सदर अस्पताल में रखरखाव के मामले में थी छपी थी खबर

प्रभात खबर में सदर अस्पताल में रखरखाव में हो रही लापरवाही व कमियों के मामले में खबर प्रकाशित की गयी थी. इस आलोक में डीसी द्वारा मंगलवार को पहुंचकर निरीक्षण किया गया और कमियों में सुधार किये जाने का निर्देश दिया गया. डीएमएफटी के तहत बनाये गये अस्पताल व कायोस्क मशीन के बारे भी जिक्र किया गया था, जिसको भी डीसी ने चालू कराने का निर्देश दिया.

अस्पताल गेट पर खड़े एंबुलेंस को डीसी के निर्देश पर किया जब्त, वसूला जुर्माना

वहीं अस्पताल के गेट पर दोनों ओर खड़े एंबुलेंस को डीसी के निर्देश पर डीटीओ द्वारा जब्त कर लिया गया. जब्त वाहनों को नगर थाना परिसर में लगाया गया, जिसमें कई वाहनों से जुर्माने की रकम भी वसूल की गयी. मालूम हो कि कई बार एंबुलेंस के दोनों ओर खड़ा कर देने के मामले में भी खबर प्रमुखता से छापी गयी थी. इससे अस्पताल के रास्ते में आवागमन में परेशानी होती थी. सडक के दोनों छोर पर निजी व सरकारी एंबुलेंस खड़ा कर देने से हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती थी. डीसी की कार्रवाई के बाद अस्पताल गेट पर पूरे दिन किसी ने भी एंबुलेंस नहीं लगाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version