20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर के सामने वाहन पार्किंग करने से मना किया तो फिल्मी स्टाइल में पीटते हुए ले गये आरोपी

दो वाहनों के साथ सवार को लिया हिरासत में

गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के गंगटा मुहल्ले में वाहन सवार कुल चार लोगों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए मांझी स्थान के पीछे 45 वर्षीय सनद मरांडी के साथ मामूली सी बात पर मारपीट की गयी. मंगलवार को दिन के तकरीबन डेढ़-दो बजे मारपीट कर रहे लोगों ने सनद मरांडी को वाहन पर लादकर अपने साथ ले गये. उसे लेकर जाकर मारपीट किये जाने के बाद स्टेशन के समीप छोड़ दिया गया. पिटाई के बाद सनद मरांडी बुरी तरह से चोटिल हो गया. सिर आदि से काफी खून बहने लगा. हालांकि बाद में सनद मरांडी को पुलिस ने बरामद किया और सदर अस्पताल लेकर जाकर प्राथमिक उपचार भी कराया. घटना को लेकर घायल की बेटी बासुमति मरांडी ने बताया कि दिन के डेढ़ दो बजे गंगटा मुहल्ले में उनके घर के सामने एक कार की पार्किंग की गयी थी, जिसको हटाने के लिए सनद मरांडी द्वारा कहा गया. इस पर कार सवार लोगों के साथ बकझक हो गयी. फिर भी मामले को लेकर कार सवारों को समझा कर भेज दिया गया. लेकिन थोड़ी देर बाद कार पर सवार कुल चार लोगों द्वारा उनके पिता सनद मरांडी को कार में जबरन पीटते हुए डाला और दूसरे जगह ले जाया गया. पिता के अपहरण की मंशा से घबराये परिजनों द्वारा नगर थाना पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी. घटना की जानकारी होने पर पुलिस रेस हो गयी. पुलिस द्वारा सभी स्थानों पर जांच शुरू की गयी. मुहल्ले से कार का सीसीटीवी फुटेज आदि भी खंंगालने का काम किया गया. तब जाकर पुलिस को सूचना मिली कि अपहृत सनद मरांडी मिल गया है. पुलिस इस घटना को लेकर परेशान रही. देर शाम पुलिस द्वारा बिहार नंबर से अंकित कुल दो वाहनों को नगर थाना लाया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही थी. पुलिस द्वारा संभावित आरोपियों की पहचान की जा रही है. परिजनों को भी बुलाया गया था. इस मामले में पूछे जाने पर नगर थाना प्रभारी दिनेश महली ने बताया कि वाहन सवार भी नशे में था तथा पिटाई का शिकार व्यक्ति भी नशे में था. दोनों में बकझक हुई तो रंगबाजी दिखाते हुए वाहन पर ले जाकर मारपीट की गयी और पुन: छोड़ दिया गया. अपहरण जैसी कोई बात नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें