बूथों पर भी बनाया गया है स्ट्रांग रूम

पोलिंग पार्टियों के पहुंचने पर कमरा किया गया सील

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 11:21 PM

इस बार बूथों पर चुनाव कराने गये मतदान कर्मियों को कई जरूरी निर्देश दिये गये हैं. इसमें पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्र पर पहुंचने के साथ पहले तो सभी समान का मिलान करने व मिलान के बाद मतदान सामग्री इवीएम, वीवीपैट, कंट्रोल यूनिट आदि को एक कमरे में सील करने का निर्देश दिया गया है. यह सील सभी की मौजूदगी में किये जाने को कहा गया है. दूसरे दिन इवीएम सहित चुनाव कराने आये कर्मियों की मौजूदगी में कमरा खोलकर मतदान कराये जाने को कहा गया है. वहीं बूथों पर तैनात पुलिस कर्मियों को हर हाल में बूथों के स्ट्रांग रूम को सुरक्षित रूप से देखे जाने को कहा गया है. सेक्टर दंडाधिकारी के रूप में भ्रमण कर रहे पुलिस पदाधिकारी व मजिस्ट्रेट द्वारा भी सभी पोलिंग पार्टियों को समुचित निर्देश दिया गया है. सदर प्रखंड के दुबराजपूर, ढोढरी आदि क्षेत्र में विभिन्न बूथों का निरीक्षण कर रहे सेक्टर दंडाधिकारी की टीम द्वारा समुचित रूप से बूथों पर इंतजाम आदि को देखा तथा मतदान को लेकर तैयारी करने को कहा. मालूम हो कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी के पूर्व डीसी जिशान कमर व एसपी नाथू सिंह मीणा ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि हर हाल में मतदान केंद्रों की सुरक्षा होनी चाहिये. किसी भी हाल में कर्मी लापरवाहीं नही बरतेंगे. इसे गंभीरता से लेंगे. जिम्मेवार कर्मियों पर केस दर्ज किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version