जेपी हाेली स्कूल के दो बच्चों को पॉलिटेक्निक परीक्षा में मिला 110वां रैंक
सभी बच्चों को स्कूल के निदेशक ने किया पुरस्कृत
गोड्डा के जेपी होली मिशन स्कूल के दो बच्चों ने झारखंड में आयोजित पॉलिटेक्निक परीक्षा में 110वां रैंक प्राप्त किया है. स्कूल की भामा साह व सपना भारती द्वारा पॉलिटेक्निक परीक्षा में 40 हजार अभ्यर्थियों के बीच 110वां रैंक प्राप्त किया है. बच्चों के इस प्रदर्शन से स्कूल प्रशासन सहित अभिभावक अत्यंत खुश हैं. मंगलवार को स्कूल द्वारा 10वां पास बच्चों को पुरस्कृत किया गया. स्कूल के निदेशक पंकज घोषाल व प्रिंसिपल प्रसेनजीत ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया. उन्होंने बताया कि उनके स्कूल के पांच-पांच बच्चों ने 90 प्रतिशत से ऊपर प्राप्तांक प्राप्त किया है. बाकी बच्चों ने 85 व 80 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किया है. कहा कि उनके स्कूल द्वारा कोचिंग संस्थान में बच्चों को ट्रेंड कराया जाएगा. आगे भी शैक्षणिक सहायता मुहैया करायी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है