अबुआ आवास योजना का रजिस्ट्रेशन कार्य जल्द करें पूरा : बीडीओ
दूसरी सूची भी सभी पंचायतों की हो चुकी है जारी
बोआरीजोर प्रखंड के सभागार भवन में पंचायत सचिव की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह ने किया. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि प्रखंड के सभी पंचायत में मंईयां सम्मान योजना का फॉर्म ऑनलाइन हो रहा है. सभी पंचायत सचिव गांव में पहुंचकर 21 वर्ष से 49 वर्ष की महिला को प्रेरित कर फॉर्म को भरकर ऑनलाइन करने में मदद करें. सभी पंचायत से 1000 फॉर्म ऑनलाइन करना आवश्यक है. उन्होंने बताया कि अबुआ आवास योजना की दूसरी सूची सभी पंचायतों की जारी हो चुकी है. योग्य लाभुक का सत्यापन कर आवेदन का जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करें. किसी भी हाल में अमीर आदमी का रजिस्ट्रेशन आवास योजना में नहीं होनी चाहिए. उन्होंने यह भी बताया कि मतदाता पुनरीक्षण का भी कार्य चल रहा है. सभी लोग इस कार्य को भी प्राथमिकता के तौर पर निष्पादन करें. मौके पर जीपीएस किशोर झा, पंचायत सचिव समरेंद्र कुमार, पूजहर मुर्मू, गरीब हरिजन, योगेंद्र पासवान, शशिधर यादव, संजीव कुमार, अब्दुल हलीम, मुजाहिद अनवर, निर्मल कुमार भगत, संतोष मंडल, कुमोद मेहरा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है