किराना दुकान में शॉट सर्किट से लगी आग, हजारों की संपति जलकर राख
रात दस बजे दुकान को बंद कर घर चला गया था दुकानदार
हनवारा थाना क्षेत्र के भरवोचक गांव में किराना दुकान में आग लगने से दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया. घटना बृहस्पतिवार की देर रात घटी,. जिसमें शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया. दुकानदार सरफराज आलम रात करीब दस बजे दुकान को बंद कर अपने घर चला गया था. उसी दौरान शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. दुकान के अंदर से धीरे-धीरे धुंआ निकल रहा था, जिसके बाद आसपास के लोगों को आग लगने का पता चला. दुकान में किराना का सारा सामान सिलाई मशीन, इंटरलॉक मशीन, फ्रिज, कपड़ा और किराना का सारा सामान व अन्य घरेलू सामान सभी जलकर राख की ढेर में तब्दील हो गया. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी दुकानदार को लगभग चार बजे सुबह में दिया. इसके बाद पहुंच कर जब दुकानदार ने दुकान खोला, तो देखकर भौंचक्का रह गया. दुकानदार सरफराज आलम ने बताया कि दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया. पूरा परिवार दुकान पर ही निर्भर है. करीब एक लाख का सामान जलकर राख हो गया है. दुकानदार सहित परिजनों को रो रोकर बुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है