दुकान में शॉट सर्किट से लगी आग से लाखों का नुकसान

दुकानदार देर रात नौ बजे दुकान बंद करके गये थे घर, देर मिली आग लगने की सूचना

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 11:34 PM

गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के गोढ़ी चौक स्थित रेडिमेड कपड़े की दुकान में रविवार की देर रात आग लग गयी, जिससे दुकान जलकर राख हो गया. आग लगने के कारण शॉट सर्किट बताया जाता है. आगजनी की घटना से जहां दुकान का पूरा वायरिंग जल गया. वहीं दुकान में रखा लाखों का कपड़ा जलकर राख हो गया. घटना देर रात की बतायी जाती है. हालांकि जानकारी के अनुसार दुकानदार देर रात नौ बजे दुकान बंद कर घर गये थे. देर रात ही दुकानदार को सूचना मिली कि दुकान के नीचे से धुआं निकल रहा है. तब वे दौड़े-दौड़े आये, लेकिन तब तक दुकान के अंदर रखा कीमती व ब्रांडेड कपड़ा, स्वेटर आदि आग की भेंट चढ़ गया. आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. वहीं दुकान के अंदर जितने भी बिजली के सामान थे, जिसमें बिजली का तार, बोर्ड, एसी, बल्ब सब कुछ जलकर राख हो गया. पीड़ित दुकान के मालिक अंकेश कुमार ने बताया कि उनके दुकान के सारे ब्रांडेड कपड़े जलकर खाक हो गये. बताया कि इधर हाल में गरम कपड़ों को स्टॉल में सजाया गया था कि वह भी जलकर राख हो गया. घटना से परिवार के सभी लोग परेशान हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version