कार्यालय सह प्रशिक्षण केंद्र का मंत्री ने किया उदघाटन

समूह की दीदियों ने स्ट्रॉबेरी की खेती कर तैयार पैकिंग की मंत्री को भेंट

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 11:30 PM
an image

महागामा नगर पंचायत क्षेत्र के खदहरा माल में संकुल स्तरीय संघ सीएलएफ एवं ओएसएफ कार्यालय सह प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने किया. इस दौरान डीडीसी स्मिता टोप्पो, एसडीओ आलोक वरण केसरी, बीडीओ सोनाराम हांसदा, जेपीएलएस के जिला कोऑर्डिनेटर सोमेश प्रसाद उपस्थित थे. श्रीमती सिंह ने कहा कि यह केंद्र महिला स्वयं सहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनाने व कौशल विकास में मदद करेगा. सरकार महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को प्राथमिकता दे रही है. केंद्र उद्यमशीलता को महिलाओं को वित्तीय प्रशिक्षण, विपणन, रणनीतियों एवं स्वरोजगार के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने में सहायक होगा. समूह की दीदियों ने महागामा क्षेत्र में स्ट्रॉबेरी की खेती कर तैयार पैकिंग मंत्री को भेंट किया. इस दाैरान प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक चंदन आचार्या, प्रेम प्रकाश, गौतम कुमार, आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version