11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुनरमंदों को मिलेगा मंच, यूएस आर्मी भी लगाती है बसंतराय के कारीगरों के हाथों बनाये गये बैज

गोड्डा के बसंतराय के हुनरमंदों की कारीगरी पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं. इन कारीगरों के हाथों बने बैज का इस्तेमाल भारतीय सेना से लेकर यूएस आर्मी भी करती है.

सुनील चौधरी, गोड्डा : गोड्डा के बसंतराय के हुनरमंदों की कारीगरी पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं. इन कारीगरों के हाथों बने बैज का इस्तेमाल भारतीय सेना से लेकर यूएस आर्मी भी करती है. ऐसे ही हुनरमंदों को पहचान और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बाजार उपलब्ध कराने के लिए राज्य में सात कलस्टर बनाये गये हैं. इनमें जल्द ही उत्पाद शुरू होगा.

मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के सीइओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि झारखंड में हुनरमंदों के हुनर को निखारने और रोजगार के उद्देश्य से सात कलस्टर बनाये गये हैं. इन कलस्टर सेंटरों में पीतल, जेवर, फर्नीचर, मधु व बैज से लेकर लाह के उत्पाद तैयार किये जायेंगे. एक कॉमन फैसिलिटी सेंटर(सीएफसी) सभी कलस्टर में होंगे, जहां आधुनिक मशीन भी लगायी गयी है. इन मशीनों का इस्तेमाल कर कारीगर अपने उत्पाद को बेहतर बना सकते हैं. इसी तरह चास में फर्नीचर के कलस्टर के लिए मशीन लगायी गयी है. बुंडू में बांस कला के कलस्टर बनाये गये हैं.

दस करोड़ की लागत से बनेंगे सात कलस्टर : सीइओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि झारखंड में एमएसएमइ मंत्रालय की स्फूर्ति योजना के तहत सात कलस्टर को मंजूरी मिली है. 10 करोड़ की लागत से इनका निर्माण कराया गया है. पहले स्थानीय लोगों को लेकर एक स्पेशल पर्पज व्हीकल(एसपीवी) कंपनी बनायी गयी है, जिसमें बोर्ड भी सहयोगी है. एसपीवी में स्थानीय कारीगर ही सदस्य हैं. बोर्ड द्वारा सातों कलस्टर के लिए एक-एक कलस्टर डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव की नियुक्ति भी संविदा पर की जायेगी.

हनी का शोरूम कुड़ू में बनेगा: लोहरदगा के कुड़ू में शहद के कलस्टर बनाये गये हैं. एनएच पर जमीन लेकर सीएफसी तैयार किया गया है. वहीं सड़क के किनारे हनी का शोरूम भी होगा. यहां करंज, सरसों और वनतुलसी के शहद प्रसिद्ध हैं. लोगों को शो रूम से शहद उचित मूल्य पर मिलेगा. शहद बनाने से लेकर शोरूम का संचालन भी स्थानीय लोग ही करेंगे.

कलाकारों का हुनर निखारने व रोजगार देने के लिए राज्य में सात कलस्टर बनाये गये

जेवर, फर्नीचर व बैज से लेकर लाह के उत्पाद तैयार किये जायेंगे

ये हैं सात कलस्टर

करियातपुर ब्रास मैन्युफैक्चरिंग प्रा लिमिटेड, इचाक, हजारीबाग

बसंतराय बैज एंड इंब्रॉइडरी प्रोड्यूसर कंपनी, बसंतराय, गोड्डा

शिविका शिल्पकला सहकारी सहयोग समिति, बुंडू, रांची

अनंतदेव वुड क्राॅफ्ट प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, चास, बोकारो

स्वर्णकार शिल्प आधुनिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड, सुकरीगढ़ा, रामगढ़

रेमिन हनी प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, कुड़ू, लोहरदगा

वेदिक लाह फाउंडेशन, बुंडू, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें