पीसी-पीएंडडीटी एक्ट अंतर्गत सेव दी गर्ल्ड चाइल्ड संबंधित कार्यशाला मध्य विद्यालय पोड़ैयाहाट में आयोजित किया गया. इसके साथ ही वीणा भारती आवासीय विद्यालय गुणघसा पोड़ैयाहाट मे कैंडल मार्च का आयोजन किया गया. कन्या भूण हत्या व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं छात्राओं को दिया गया. उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक अभिषेक कुमार, प्रखंड डेटा मैनेजर तारेश हेंब्रम, शिवम् भगत एवं विद्यालय के सभी शिक्षकगण मौजूद थे. बीपीएम द्वारा कन्या भ्रूण हत्या व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया गया. कार्यक्रमों में प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक अभिषेक भगत के द्वारा बताया गया कि बेटी समाज पर बोझ नहीं है. इसीलिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बेटी को बेहतर शिक्षा देकर उसे इस काबिल बनायें कि बेटी किसी पर बोझ ना बने, बल्कि आपकी बेटी राष्ट्रीय हित का नाम रौशन करें. आज हमारी बेटी सभी क्षेत्रों में अपनी वीरता एवं साहस को प्रमाणित भी करने का काम कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है