17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

दामाद ने ही फोन करके मृतका के मायके में दी सूचना

बसंतराय थाना क्षेत्र के सुस्ती पंचायत अंतर्गत महेशपुर गांव में रविवार की शाम चार बजे विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है. मृतका की पहचान डॉली सिंह (24 वर्ष) पति विक्की सिंह के रूप में की गयी है. घटना की खबर आसपास के क्षेत्रों में बहुत तेजी से फैल गयी. देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी. ग्रामीणों द्वारा नजदीकी थाना को सूचना दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल गोड्डा भेज दिया. वहीं घटना की सूचना मिलने पर मृतका के मायके वाले पथरगामा थाना अंतर्गत चिलरा रामपुर गांव से परिजन भी बदहवास हालत में पहुंचे. मृतका के पिता अशोक सिंह ने बताया कि डॉली की शादी तकरीबन पांच साल पहले महेशपुर गांव निवासी विक्की सिंह से हुई थी. आरोप लगाया कि जब वह ससुराल पहुंचे, तो बेटी अचेत अवस्था में मरी हुई मिली. बताया कि शादी के ठीक बाद से ही पति-पत्नी और सास के बीच विवाद चल रहा था. पति शराब का आदि था. हर दिन मारपीट किया करता था. बताया की पति विक्की सिंह, ननद रानी देवी एवं सास मंजू देवी ने गला दवा कर हत्या कर दी. वहीं हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए गले में रस्सी बांध दी. बताया कि हमेशा विवाद होता था. पति और सास मिलकर उसे घर से हमेशा बाहर निकालने के फिराक में रहते थे. कई बार पति द्वारा प्रताड़ित करने पर बेटी को वह अपने साथ घर ले गये थे, फिर समझा बुझाकर कर पति के पास पहुंचा दिये थे. मामले को लेकर मृतका के पिता अशोक सिंह ने बताया कि दामाद ने ही फोन करके सूचना दिया कि उनकी बेटी मर गयी है. जब हम लोग महेशपुर गांव पहुंचे, तो विक्की सिंह और उसकी बहन रानी देवी घर छोड़कर फरार हो गये थे. बताया कि उसे हत्या का अंदेशा जरा भी नहीं था. पूर्व में मारपीट किया करता था. हाल ही के दिनों में पति मृतका को ससुराल लेने भी गया था. थाना प्रभारी ने बताया कि शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो जाएगा. मृतका के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है. आवेदन मिलने पर सभी बिंदुओं पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें