ढोढरी गांव में चाकूबाजी की घटना में तीन घायल, एक रेफर
आपसी विवाद में दिया चाकूबाजी की घटना को अंजाम
गोड्डा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ढोढरी गांव में चाकूबाजी की घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. दो घायलों का उपचार तो सदर अस्पताल में किया जा रहा है, जबकि एक की हालत खराब होने के बाद भागलपुर रेफर कर दिया गया है. घायलों में अवनिकांत मांझी, अजीत मांझी व प्रभु पूर्वे हैं. अजीत मांझी को भागलपुर रेफर किया गया है. अजीत व अवनिकांत को पेट में चाकू घोपा गया था. वहीं अजीत को चाकूबाजी की घटना में ज्यादा नुकसान हुआ है. इसलिए बेहतर उपचार के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. घायल अवनिकांत मांझी के अनुसार मोतिया ओपी क्षेत्र के मालडीह निवासी मिथलेश और पूरन मांझी ढोढरी गांव में एक श्राद्ध कार्यक्रम में सम्मिलित होने आये थे. इसी बीच झपनियां गांव में किसी के साथ विवाद हो गया. विवाद के बाद झपनियां गांव निवासी फरार हो गया. लेकिन मिथलेश व पूरन दोनों ने काफी खोजबीन की तथा गाली-गलौच किया. नहींं मिलने पर ही मिथलेश व पूरन ने गांव के लोगों पर अंधाधुंध चाकू से प्रहार करना शुरू कर दिया. पुलिस ने चाकू को भी बरामद किया है. ज्यादा घायल अजीत कुमार को पीठ में चाकू लगा है. वहीं अवनिकांत मांझी को पेट में चाकू लगा है. सबों का इलाज किया जा रहा है. फिलहाल सभी खतरे से बाहर है. घटना देर रात तकरीबन 10.30 बजे की बतायी जाती है. लेकिन घायलों को देर रात तकरीबन एक बजे सदर अस्पताल लाया गया. इधर पुलिस द्वारा घायलों को आवेदन देने को कहा गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन पर केस दर्ज होगा और आरोपी की धरपकड़ की जाएगी. बताया कि जानलेवा हमला करने का प्रयास किया गया है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है