झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से पोड़ैयाहाट में जिलास्तरीय बैठक स्थानीय विवाह भवन में आयोजित किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अवध किशोर हांसदा ने किया. जिला अध्यक्ष वासुदेव सोरेन ने संबोधित करते हुए कहा कि पोड़ैयाहाट में कार्यकर्ताओं का जोश देखकर लग रहा है कि निश्चित तौर पर यह सीट जेएमएम की झोली में जायेगी. झारखंड मुक्ति मोर्चा की यह परंपरागत सीट रही है .कार्यकर्ताओं की भावनाओं का ख्याल रखते हुए मामले से जिला कमेटी की ओर से लिखित रूप से जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अवगत कराया जायेगा. अपने संबोधन में उपाध्यक्ष घनश्याम यादव ने कहा कि पोड़ैयाहाट में कार्यकर्ताओं इस बार पूरी तरह से मन बना लिया है कि उनकी परंपरागत सीट पर किसी भी तरह की सेंधमारी नहीं हो. पार्टी पहले की तुलना में ज्यादा ही मजबूत है. आने वाले समय में इस सीट पर पार्टी अपना उम्मीदवार खड़ा करे, इसको लेकर तैयारी की जा रही है. प्रेमनंदन मंडल ने कहा कि इस सीट पर 1980 से लगातार 2000 तक झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जीत दर्ज की है. उसके बाद वर्ष 2003 में उपचुनाव में पार्टी की जीत हुई. 2009 की चुनाव तक दूसरे स्थान पर झारखंड मुक्ति मोर्चा रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा की यह परंपरागत सीट है. केंद्रीय समिति सदस्य पुष्पेंद्र टुडू ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता किसी के डरने वाला नहीं है. राजेश मंडल ने भी अपनी बातों को रखते हुए झामुमो की सीट बताया. अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष कैयूम अंसारी ने पार्टी के वरीय नेताओं से आग्रह किया कि पोड़ैयाहाट सीट पर जेएमएम का उम्मीदवार खडा किया जाये. इस दौरान श्याम हेंब्रम, रामदेव सोरेन, जिला सचिव मो अजीमुददीन शत्रुघ्न सिंह, श्रवण मंडल, मनोज मुन्ना खुर्शीद, संतोष महतो, देवीलाल बेसरा अन्य मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान गोड्डा से पोड़ैयाहाट तक सैकड़ों मोटरसाइकिल का जुलूस लेकर जिला उपाध्यक्ष घनश्याम यादव पोड़ैयाहाट पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है