डीएवी स्कूल ऊर्जानगर के बच्चों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ किया नुक्कड़ नाटक
विद्यालय के प्रतिभावान छात्रों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को किया जागरूक
डीएवी स्कूल ऊर्जानगर के छात्र-छात्राओं ने महागामा के बसुवा चौक पर भ्रष्टाचार के खिलाफ नुक्कड़ नाटक पेश किया. इस दौरान लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया गया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने को लेकर अभिनय प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया. इस संबंध में प्राचार्य एसके श्रीवास्तव ने बताया कि राजमहल परियोजना प्रबंधन के तत्वाधान में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत छात्र-छात्राओं ने विद्यालय की लिली कुसुम, सुमन कुमार पंडित, मनोज कुमार ठाकुर, लंकेश कुमार कौशिक के सफल निर्देशक में नुक्कड़ नाटक पेश किया. मौके पर विद्यालय के प्रतिभावान छात्रों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया है. इस अवसर पर राजमल परियोजना के अधिकारी संदेश बड़ाड़े, विनोद जायसवाल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है