गोड्डा सदर प्रखंड के रुपयामा पंचायत के बेलडीहा गांव में झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से सदस्यता अभियान चलाया गया. सदस्यता अभियान का आयोजन पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बालमुकुंद महतो की अध्यक्षता में किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर जिला संयोजक मंडली सदस्य सह केंद्रीय समिति सदस्य राजेश मंडल शामिल हुए. श्री मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड राज्य में अबुआ सरकार, आदिवासी मूलवासी की समस्या के समाधान का इतिहास लिख रही है. दर्जनों योजनाएं धरातल पर उतारकर गरीब, मजदूर, आदिवासी के साथ समाज के सभी वर्गों का उत्थान कर सच्चा सेवक होने का सबूत दे रही है. कहा कि जिले से दो लाख झामुमो सदस्य बनाने का लक्ष्य पूरा किया जाना है. शिविर के दौरान तीन स्टॉल लगाया गया था, जिसमें 400 नये सदस्य बनाये गये. सदस्यता पर्ची काटने में बालमुकुंद महतो, अजय कुमार देवा, संतलाल मरांडी, सुमन कुमार, बिट्टू यादव, कुमोद मरांडी, संजीव मंडल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है