इंटर स्टेट बैंडमिंंटन टूर्नामेंट में असम ने जमशेदपुर को हराया

तीसरे स्थान पर देवघर की टीम रही

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 11:39 PM
an image

ऊर्जानगर स्टाफ क्लब में महागामा बैडमिंटन क्लब के तत्वाधान में इंटर स्टेट बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का फाइनल मैच असम और जमशेदपुर टीम के बीच खेला गया. इसमें असम की टीम ने फाइनल प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया. वहीं दूसरे स्थान पर जमशेदपुर की टीम रही. तीसरे स्थान पर देवघर की टीम रही. विजेता टीम असम को एसडीओ आलोक वरण केसरी, विधायक प्रतिनिधि याहिया सिद्दीकी, थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह ने 15 हजार व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. दूसरे स्थान पर रहने वाली जमशेदपुर की टीम को 10 हजार व ट्रॉफी तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली देवघर टीम को 6 हजार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. कृषि मंत्री दीपिका पांडे की देखरेख में आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट में जमशेदपुर, असम, साहिबगंज, पाकुड़, जामताड़ा, देवघर, बांका, भागलपुर सहित 25 टीमें भाग ले रही थी. टूर्नामेंट के आयोजन में महागामा बैडमिंटन क्लब के बुलबुल, सरोज सिंह, बच्चन सिंह, दीपक, संतोष, श्रवण कुमार, आशुतोष चक्रवर्ती आदि की सराहनीय भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version