बी डिविजन क्रिकेट मैच में वाइएससीसीबी ने रोहिनक क्रिकेट क्लब को हराया
रोहिनस क्रिकेट क्लब की टीम 16 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 97 रन ही बना सकी
जिला क्रिकेट संघ गोड्डा के तत्वावधान में बी डिविजन क्रिकेट लीग का मैच रविवार को पोड़ैयाहाट में वाइएससीसीबी बनाम रोहिनस क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए वाइएससीसीबी ने 15.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाये. मंटू कुमार 33 रन एवं सुमन कुमार 25 रन बनाये, वहीं नवाज ने चार विकेट एवं इमरान ने दो विकेट लिये. जवाब में रोहिनस क्रिकेट क्लब की टीम 16 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 97 रन ही बना सकी. इमरान 29 रन एवं नवाज ने 20 रन बनाये, वहीं जितेंद्र ने दो विकेट लिये. वाइएससीसीबी कुर्मीचक ने मैच को 23 रनों से जीत लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नवाज को दिया गया. मैच में अंपायर की भूमिका में मिथुन कुमार एवं मोतीलाल ने निभायी, जबकि स्कोरर के रूप में ऋषि कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है