अज्ञात स्कोर्पियो की चपेट में आने से युवक की मौत
ट्यूशन पढ़ने के लिए बाराहाट जा रहा था किशोर
गोड्डा जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र में अज्ञात तेज गति से जा रही अज्ञात स्कोर्पियो की चपेट में आने से बाइक चालक की मौत हो गयी है. युवक का नाम धोनी रजक (18 वर्ष) बताया जाता है, जो दुद्दीचक का निवासी है. घटना मेहरमा थाना क्षेत्र के चंपा गांव के समीप की बतायी जाती है. घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि धोनी रजक गुरुवार को करीब तीन बजे अपने घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए बाराहाट जा रहा था. इसी बीच तेज गति से बाराहाट की ओर जा रही स्कोर्पियो ने पीछे से धक्का मार दिया. धोनी रजक सड़क पर अचेत अवस्था में गिर गया. ग्रामीणों द्वारा उसे त्वरित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा ले जाया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑन ड्यूटी मौजूद डॉ राजकुमार शील ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और दहाड़ मारकर रोने लगे. शव घर पहुंचते ही पहुंचते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. वहीं घटना की जानकारी पर एएसआइ अनिल कुमार को पुलिस बल के साथ भेजकर शव को कब्जे में लिया. शव को कब्जे में लेने के बाद परिजन के द्वारा पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार करने पर एएसआइ द्वारा काफी समझाने के बाद परिजन ने पोस्टमॉर्टम कराने को हामी भरी . इसके बाद एएसआइ द्वारा युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
मां और पिता का रो रोकर है बुरा हाल :
घटना की जानकारी के बाद मां सुलेखा देवजी व पिता मदन रजक के आंखों से आँसूं थमने का नाम नहीं ले रहा था मां पिता का रो रोकर बुरा हाल था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है