बालिका उच्च विद्यालय में सेवानिवृत शिक्षक को दी गयी विदाई

सेवानिवृत शिक्षक का कार्यकाल रहा प्रशंसनीय

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 11:28 PM
an image

बालिका उच्च विद्यालय पथरगामा में बुधवार को विद्यालय के सहायक अध्यापक अक्षय कुमार दत्ता की सेवानिवृति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल यादव की अध्यक्षता में आयोजित विदाई समारोह कार्यक्रम में सेवानिवृत शिक्षक श्री दत्ता को विद्यालय की ओर से शॉल ओढ़ाकार एवं उपहार भेंट कर विदाई दी गयी. विदाई सामारोह में शिक्षक वक्ताओं ने अपने अपने संबोधन में कहा कि विदाई दुःखदायी होता है. सरकारी कर्मी को अपनी सेवा समाप्ति के बाद एक दिन सेवानिवृत होना ही पड़ता है. कहा कि सेवानिवृत शिक्षक का कार्यकाल प्रशंसनीय रहा. उनका स्कूली बच्चों से गहरा लगाव था. बच्चों को पठन-पाठन कराने में भी वे चर्चित थे. वहीं सेवानिवृत शिक्षक अक्षय दत्ता ने कहा कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर होता है. कहा कि विद्यालय के शिक्षकों का भरपूर सहयोग उन्हें मिला है. इसके साथ ही बच्चों ने भी पठन-पाठन में उनका साथ दिया है, जिसे वे कभी भुला नहीं सकते. इस मौके पर शिक्षक अवधेश पंडित, आरके भगत, ओमप्रकाश यादव, जितेंद्र कुमार, अनिकेत मुर्मू, मिली कुमारी, अनीता कुमारी, नूतन राय, मनोज यादव, सिनोद पासवान, सुनील भगत, प्रेम शंकर मंडल, मोनी कुमारी, पुष्पा कुमारी समेत स्कूली छात्र-छात्रा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version