पूजा कर लौट रही महिला से सोने के जेवरात की ठगी
ठग ने पहले बातों में उलझाया, फिर अपने सोने के जेवरात खोलने को कहा
नगर थाना क्षेत्र के महावीर नगर की रहने वाली महिला से सोने के जेवरात की ठगी की गयी है. ठगी की शिकार महिला का नाम उर्मिला साह है. ठग ने पूजा कर लौट रही महिला को निशाना बनाकर पहले बातों में उलझाया, फिर महिला को अपने सोने के जेवर को खोलने को कहा. इस पर महिला द्वारा सोने के जेवरात को बारी-बारी से खोलकर ठग के जिम्मे लगा दिया. ठग ने महिला से कुछ ही देर में कान, नाक व गला का जेवर उड़ा लिया. महिला ने बताया कि वह बोर्ड स्कूल के समीप मंदिर गयी थी. वहां से लौटने के दौरान एक किड्स प्ले स्कूल के सामने ठग ने रुकने को कहा. फिर किसी डॉक्टर की जानकारी मांगी. इसके बाद बातों में उलझा लिया. ठग के कहने पर उनके द्वारा गला, कान आदि का जेवरात खोलकर सौंप दिया. महिला ने पूरे मामले की जानकारी पति मनोज साह को दी. इसके बाद ठगों की तलाश की जाने लगी. हालांकि परिजनों के हाथ कुछ नहीं लगा. फोन पर ही नगर थाना की पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी. इस मामले में खबर लिखे जाने तक किसी प्रकार का आवेदन पुलिस को नहीं दिया गया है. महिला ने बताया कि तकरीबन एक लाख के जेवरात पर ठग ने हाथ फेरा है.
फिर सक्रिय हुआ जेवरात ठगी गिरोह
जिले में फिर से जेवरात ठग गिरोह सक्रिय हो गया है. गोड्डा नगर थाना क्षेत्र में यह पहली घटना नहीं घटी है. इसके पहले भी ठगों ने महिला के सोने-चांदी के जेवरात की ठगी की है. तकरीबन 6-7 माह पहले शहर के बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर से पूजा कर लौट रही महिला से भी ठगी की वारदात हुई थी. वहीं पिछले ही साल नगर थाना क्षेत्र के सत्यनगर मुहल्ले में सोने के जेवरात साफ करने के नाम पर ठगी का प्रयास किया गया था, जिस पर मुहल्ले के लोगों ने चोर को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है