बारकोप स्टेट के वंशज की अगुआई में मां को दी गयी विदाई
मेले में लगी खिलौनों की दुकानें बच्चों के आकर्षण का केंद्र रहा
पथरगामा प्रखंड के लखनपहाड़ी पंचायत अंतर्गत बारकोप गांव के प्राचीन दुर्गा मंदिर की दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन शनिवार की देर शाम किया गया. बारकोप स्टेट के वंशज की अगुआई में ढोल नगाड़े के बीच जयकारे लगाते हुए प्राचीन दुर्गा मंदिर बारकोप में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन स्थानीय राजमाता पोखर में किया गया. विसर्जन से पूर्व महिलाओं ने पूजन कर मां दुर्गा को खोइंचा देकर विधि-विधान पूर्वक आरती के तत्पश्चात मां दुर्गा को अंतिम विदाई दी गयी. इधर बारकोप गांव में दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य पर लगे मेले का लोगों ने घूम घूमकर लुफ्त उठाया. खासतौर पर मेले में लगी खिलौनों की दुकानें बच्चों के आकर्षण का केंद्र रहा. इसके साथ ही रानीपुर पंचायत के लोगांय गांव स्थित दुर्गा मंदिर की दुर्गा प्रतिमा का भी विसर्जन शनिवार की देर शाम गाजे बाजे के साथ स्थानीय दुर्गा पोखर में किया गया. विसर्जन से पूर्व मां दुर्गा की विधि विधान पूर्वक आरती की गयी. मौके पर पंडित यशवंत बाजपेयी, यजमान प्रेमलाल मेहरा, पूजा समिति के अध्यक्ष रामावतार मेहरा, मुखिया प्रतिनिधि मनोज मेहरा समेत तमाम समिति सदस्य व ग्रामीण मौजूद थे. विसर्जन में शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है