हनवारा थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग को शादी का झांसा देकर यौन शोषण किये जाने के मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्मद शाहनवाज पिता मंजर आलम बताया गया है. हनवारा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक नाबालिग से आरोपी युवक काफी दिनों से यौन शोषण करता आ रहा था. पीडिता ने इसकी शिकायत हनवारा थाना में दर्ज करायी थी, जिसमें बताया था कि आरोपी द्वारा शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया जा रहा है. इसके आलोक में हनवारा थाना की पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया गया है कि जब पीड़िता ने युवक से शादी करने की बात कही, तो आरोपी इनकार कर गया. इसके बाद पीड़िता परिजनों के साथ हनवारा थाना पहुंची और आरोपी के विरुद्ध आवेदन दिया. हनवारा पुलिस ने कांड संख्या 70/24 के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है