शॉर्ट सर्किट से आग लगने से घर जलकर खाक

मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था पीड़ित

By SANJEET KUMAR | March 28, 2025 11:44 PM

बोआरीजोर प्रखंड के श्रीपुर बाजार गांव में दिगंबर मंडल के घर में आग लगने से घर में रखा अनाज, कपड़ा, बिस्तर चौकी एवं कुछ नकद रुपये जलकर राख हो गये. परिवार के सदस्यों ने बताया कि मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे और कर्ज लेकर झोपड़ी के घर बनाकर रहते थे. घर जलने से पीड़ित पूरी तरह से बेघर हो गये हैं. खुले आसमान में रहने को मजबूर हैं. लगभग दो लाख रुपया का नुकसान हो गया है. ग्रामीणों के मदद से आग पर काबू पाया गया. ग्रामीण ने कुआं एवं चापाकल से पानी लेकर आग बुझाया गया. अंचल अधिकारी केदारनाथ सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली है. अंचल कर्मी जाकर स्थल का निरीक्षण कर रिपोर्ट जमा करेंगे. उसके बाद मुआवजा देने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है