समदा गांव में आग लगने से घर जलकर राख

आनन-फानन में घर से बाहर निकलकर पीड़ित परिवार ने बचायी जान

By Prabhat Khabar News Desk | April 2, 2024 11:19 PM

गोड्डा जिले के महागामा थाना क्षेत्र के जमायडीह पंचायत अंतर्गत समदा गांव में बीती रात आग लगने से एक घर जलकर राख हो गया. घटना के संबंध में पीड़ित मकान मालिक मिथिलेश यादव ने बताया कि बीती रात वे पत्नी जुली कुमारी व दो बच्चों के साथ घर में सोये थे. इस दौरान अचानक घर में आग लग गयी. आग की लपटे देखकर घर के बाहर सोये पिता गोपाल यादव ने शोर मचाकर परिवार के सभी के सदस्यों को जगाया. इसके बाद आनन-फानन में घर से बाहर निकलकर जान बचायी. पीड़ित परिवार ने बताया कि ग्रामीणों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आग की लपटों की वजह से देखते ही देखते घर में रखा अनाज, कपड़ा, 50 हजार नकद जलकर राख हो गया. अगलगी की घटना में दो मवेशी भी आंशिक रूप से झुलसकर घायल हो गये. पीड़ित मिथिलेश यादव ने बताया कि वे प्रदेश से मजदूरी कर होली पर्व में घर लौटे थे. आग लगने की घटना में शरीर में पहने कपड़े को छोड़कर सब कुछ जलकर राख हो गया है. परिवार के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है, अगलगी की सूचना के बाद प्रखंड कार्यालय से अंचल कर्मचारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर अगलगी में नुकसान का जायजा लिया. पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की है. आग लगने की घटना के वजह का पता नहीं चल सका है.

Next Article

Exit mobile version