22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अर्द्धनिर्मित घर को असामाजिक तत्वों ने गिराया, पीड़ित ने पुलिस से लगायी गुहार

पीडित पक्ष बीते दो-तीन दिनों से थाने का चक्कर काट रहा

गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के चित्रगुप्त नगर मुहल्ले में अर्द्धनिर्मित घर की दीवार को ध्वस्त कर दिया. मामले को लेकर पीड़ित पक्ष द्वारा नगर थाना में आवेदन दिया गया है. दिये गये आवेदन में आवेदक ने पूरे मामले का जिक्र करते हुए थानेदार से कार्रवाई की मांग की है. आवेदक राजीव कुमार चौधरी, सुधांशु शेखर झा, प्रदीप कुमार साह ने नगर थाना में आवेदन देकर पुलिस से गुहार लगायी है. पीडित पक्ष बीते दो-तीन दिनों से थाने का चक्कर काट रहा है. पूरे मामले की शिकायत आवेदकों ने पुलिस अधीक्षक से भी की है. साथ ही मंत्री व विधायक को भी पूरे मामले से अवगत कराया है. दिये गये आवेदन में आवेदकों ने बताया है कि नगर थाना क्षेत्र के पुनसिया मौजा में तीनों के द्वारा जमीन पर निर्माण किया गया था. उसी की फिर से मरम्मत करायी जा रही थी. इसी क्रम में तीन फरवरी को दो लोगों ने पहुंचकर पहले एक लाख रुपये रंगदारी की मांग की और काम बंद करने को कहा. इसकी शिकायत उन्होंने नगर थाने में की. नगर थाना में दोनों पक्ष को बुलाया गया. इसके बाद काम शुरू कर दिया गया गया. पुन: 10 फरवरी को तीन-चार लोगो ने तोड़े गये स्थल पर पहुंचकर काम बंद करने को कहा. उसी रात लोगों ने पहुंचकर हरवे-हथियार से लैस होकर अर्द्धनिर्मित घर के हिस्से को चारो ओर से गिरा दिया. वहीं मकान में लगाये गये गेट को भी चुरा लिया गया. पीड़ित पक्ष ने पुलिस ने जान-माल के सुरक्षा की गुहार लगायी है. एसडीपीओ के कार्यालय पहुंचकर भी मामले की शिकायत की है. बताया कि कुछ जमीन माफिया व असामाजिक तत्वों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है. नगर थानेदार दिनेश महली ने बताया कि आवेदन मिला है. इस मामले को देखा जा रहा है. मामला जमीन विवाद से संबंधित है. दोनों पक्षों को बुलाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें