नम आंखों से जयकारा लगाते हुए माता की प्रतिमा का किया गया विसर्जन

ग्रामीणों ने माता की पूजा अर्चना कर की क्षेत्र में सुख-शांति की कामना

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 11:43 PM

बोआरीजोर प्रखंड के राजाभीठा क्षेत्र में विभिन्न पूजा पंडाल में स्थापित माता सरस्वती की प्रतिमा का नम आंखों से नजदीकी तालाब में विसर्जन किया गया. ग्रामीण एवं पूजा समिति के सदस्यों द्वारा ढोल-नगाड़े व जयकारा लगाते हुए विसर्जन जलूस निकाला गया. समिति सदस्यों ने गुलाल लगाकर बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी. विसर्जन जुलूस के दौरान ग्रामीणों ने माता की पूजा अर्चना की एवं क्षेत्र में सुख-शांति की कामना की. समिति सदस्य ने ग्रामीणों के बीच प्रसाद भी वितरण किया. स्कूल के बच्चों ने भी विद्यालय में स्थापित माता की प्रतिमा को विसर्जन किया और माता से अगले वर्ष जल्द आने की कामना की. मौके पर महेश कुमार, उत्तम कुमार मंडल, अरविंद कुमार, जयप्रकाश मंडल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version