राम कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर निकाली गयी कलश शोभा यात्रा

पूरा गांव भक्तिमय माहौल में तब्दील हो गया

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 11:42 PM

ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के बनियाडीह पंचायत के बनियाडीह गांव में नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर कथा स्थल उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण से गाजे-बाजे व हाथी-घोड़े के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा में कथा व्यास रामदास जी महाराज के नेतृत्व में 1501 की संख्या में महिलाएं एवं युवतियों ने भाग लिया. कलश शोभा यात्रा बनियाडीह गांव का भ्रमण करते हुए गांव के समीप स्थित नदी में जाकर पूरे विधि-विधान के साथ आचार्य शिवबच्चन साह द्वारा संकल्प कर कलश में जल भरा गया. यहां से वापस कथा स्थल पर पहुंच कर कलश को स्थापित किया गया. इस दौरान मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के नारे से यात्रा गुंजायमान हो रहा था. पूरा गांव भक्तिमय माहौल में तब्दील हो गया है. यात्रा में शामिल श्रद्धालु को शरबत पानी की समुचित व्यवस्था उपलब्ध करायी जा रही थी. श्रद्धालुओं द्वारा जयश्री राम का नारा लगाया गया जा रहा था. इस संबंध में पंचायत के मुखिया पति गोपाल यादव ने बताया कि समस्त ग्रामीण के सहयोग से उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनियाडीह के प्रांगण में नौ दिवसीय संगीत में श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ का प्रारंभ हो जाएगा. कथा व्यास के रूप में अयोध्या के श्री रामदास जी महाराज उर्फ बबलू बाबा पधारे हैं. बताया कि कथा संध्या छह बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक होगी. मौके पर पंचायत की मुखिया गीता देवी, कार्यक्रम सहयोगी गोपाल यादव, मनीष यादव, चंदन कुमार, रामजतन कुमार, सुबोध यादव के साथ समस्त ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version