महिला के साथ छेड़खानी करना युवक को पड़ा महंगा, भीड़ ने बिजली के खंभे में बांधकर की पिटाई
नदी से स्नान करके वापस लौट रही थी विधवा महिला, छेड़खानी की घटना के बाद हुआ हंगामा
गोड्डा मुफस्सिल थाना क्षेत्र की महिला के साथ छेड़खानी करना युवक महंगा पड़ गया. छेड़खानी की शिकार महिला द्वारा शोर मचाने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से युवक को पकड़ कर पोल से बांध कर जमकर पिटाई की गयी. युवक दलदली गांव का रहने वाला बताया गया है. गांव वालों ने बिजली के खंभे में बांधकर युवक की जमकर पिटायी कर दी, जिसमें को चोट आयी है.
नदी से स्नान करके घर लौट रही थी महिला
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला नदी से स्नान करके वापस घर लौट रही थी. इसी दौरान जमनी पहाड़पुर गांव का युवक अचना महिला को खींच कर ले गया. पीड़िता ने मामले को लेकर बताया कि इस क्रम में वह शोर मचाते हुए हंगामा करने लगी. लेकिन किसी ने नहीं सुनीं. महिला ने युवक पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसके साथ जबरन संबंध बनाया गया है. महिला विधवा थी. पति की मौत पहले ही हो चुकी है. महिला ने बताया कि उसके साथ हुई घटना की जानकारी गांव वालों को भी दी गयी. तब जाकर गांव वालों ने लड़के को पकड़कर बिजली के खंभे में बांधकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया.पुलिस ने पहुंच कर युवक को कराया मुक्त, अस्पताल कराया भर्ती
मारपीट की घटना के बारे में पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस भी रेस हो गयी. मुफस्सिल थाना की पुलिस ने गांव पहुंचकर युवक को पहले बंधक से मुक्त कराया. इसके बाद भीड़ के चंगुल से निकालकर मुफस्सिल थाना पहुंचाया, जिसके बाद युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने पूरे मामले पर कुछ भी कहने से इंकार किया है. थाना प्रभारी कृष्णा कुमार ने बताया कि युवक को बांधकर पीटा जा रहा था. पुलिस द्वारा छुड़ा कर लाया गया है. महिला के साथ गलत काम करने की जानकारी पुलिस को नहीं हैं. पूरे मामले की जांच की जा रही हैं. जांच के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी.
युवक का बाइक महिला के घर के सामने से बरामद
हालांकि लोगों के अनुसार युवक का बाइक पीडिता के घर से सामने से बरामद किया गया है. अब पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल करेगी कि युवक का पहले से वहां आना-जाना होता था या फिर युवक इसी मामले को लेकर गया था. पुलिस को पूरा मामला संदिग्ध लग रहा है. इसलिए पुलिस जांच पड़ताल में लगी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है