सरहद शिकारी टीम ने संत फ्रांसिस पोड़ेयाहाट को हराया

विजेता टीम सरहद शिकारी को एक लाख रुपये देकर किया सम्मानित

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2025 11:57 PM

बोआरीजोर प्रखंड के राजाभीठा गांव के डोमन स्टेडियम में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया. फाइनल मुकाबले में सरहद शिकारी टीम ने एक गोल से संत फ्रांसिस पोड़ैयाहाट को हराकर खिताब पर कब्जा किया. विजेता टीम सरहद शिकारी को क्षेत्रीय अध्यक्ष ताला बाबू हांसदा एवं मुखिया सुखलाल सोरेन ने संयुक्त रूप से एक लाख रुपये देकर सम्मानित किया. वहीं, उपविजेता टीम संत फ्रांसिस पोड़ैयाहाट को जिला परिषद सदस्य दिनेश मुर्मू एवं थाना प्रभारी अशोक कुमार द्वारा 80 हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया. तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम फूलो-झानो दुमका को शिक्षक मानिक मंडल द्वारा 20 हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया. चतुर्थ स्थान पर रहने वाले टीम स्टार फुटबॉल झाझा (जमुई, बिहार) की टीम को परमेश्वर हेंब्रम एवं फागु हेंब्रम द्वारा 20 हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान अतिथि ने संबोधित करते हुए कहा कि लगातार आदिवासी युवा क्लब द्वारा 27 वर्ष से इस मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है. इसके लिए क्लब के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं. गांधी जी की शहादत दिवस के अवसर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में 16 टीम के खिलाड़ी ने भाग लिया. सभी खिलाड़ी अनुशासन के साथ फुटबॉल खेला. इसके लिए सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं. मौके पर जर्मन बास्की, इंद्रजीत पंडित, अरविंद मरांडी, अली हुसैन, जहीर अंसारी, अनवर अंसारी, उत्तम मंडल, महेंद्र किस्कू वीरेंद्र हांसदा, नारायण हेंब्रम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version