29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दशाय नृत्य में विजेता टोली को किया गया सम्मानित

दशाय नृत्य में विजेता टोली को किया गया सम्मानित

राजमहल कोल परियोजना के स्थल लौहंडिया बाजार में दुर्गा पूजा के अवसर पर विजयादशमी के दिन भव्य मेले का आयोजन किया गया. इस अवसर पर समिति के सदस्यों द्वारा मेला प्रांगण में आदिवासी दशाय नृत्य का आयोजन किया गया. नृत्य में क्षेत्र के नौ गांवों की टोली ने भाग लिया. नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मंडरो मिचीटॉम की टोली को 10 हजार रुपये देकर मुखिया अनिता मुर्मू एवं समिति के उपाध्यक्ष विद्यासागर चौबे ने सम्मानित किया. द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खनवा टोला के नृत्य मंडली टीम को समिति अध्यक्ष अरुण हेंब्रम एवं ललमटिया थाना के एएसआई प्रवीण कुमार ने संयुक्त रूप से 8 हजार रुपये देकर सम्मानित किया. तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले इटहरी डुमरिया के नृत्य मंडली टीम को 6 हजार रुपये देकर समिति के सचिव सुरेश गुप्ता एवं संयोजक गौरी शंकर गुप्ता ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया तथा अन्य सभी छह गांवों की नृत्य मंडली टीम को एक हजार रुपये का सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान पूजा समिति के सदस्यों ने मेला में उपस्थित ग्रामीण को संबोधित करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से मेला शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. इसके लिए सभी लोग बधाई के पात्र हैं तथा आदिवासी नृत्य में भाग लेने वाले सभी गांव के नृत्य मंडली की टोली ने अच्छा प्रदर्शन किया तथा अपने नृत्य से मेला में घूमने वाले लोगों को आकर्षित किया. मौके पर रमेश दत्ता, काशीनाथ गुप्ता, रणधीर गुप्ता, पारसनाथ गुप्ता, राजेंद्र कर्मकार, राजीव गुप्ता, ताराचंद लोहार, गोविंद पंडित आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें