लाभुक को चिह्नित कर घर-घर जाकर वितरण करें आवेदन : बीडीओ

योजना के लाभ लेने वाली महिला को घर-घर जाकर देना होगा आवेदन

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 10:59 PM

बोआरीजोर प्रखंड के सभागार भवन में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका की बैठक की गयी. अध्यक्षता बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह ने की. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि आगामी तीन से 10 अगस्त तक मंईयां योजना के लिए आवेदन शिविर लगाकर ऑनलाइन होगा. सेविका को बताया कि क्षेत्र के 21 वर्ष से 49 वर्ष की महिलाओं को इस योजना का लाभ देना है. योजना के लाभ लेने वाली महिला को घर-घर जाकर आवेदन देना है. महिलाओं को बताना है कि शिविर में खुद पहुंचकर ऑनलाइन करें तथा शिविर में आवेदन के साथ आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, दो पासपोर्ट रंगीन फोटो, सिंगल बैंक खाता लाना आवश्यक है. बीडीओ ने बताया कि ऑनलाइन की सारी प्रक्रिया निशुल्क है. कोई भी व्यक्ति आवेदन व ऑनलाइन में पैसे की मांग करता है, तो प्रखंड द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी. मौके पर जीपीएस किशोर झा, सुपरवाइजर सुहागिनी मुर्मू आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version