एमपीडब्ल्यू कर्मचारी संघ ने कार्यक्षेत्र से जुड़ी समस्याओं पर की चर्चा

कर्मियों ने अपनी-अपनी समस्याओं को किया साझा

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 11:47 PM

एमपीडब्ल्यू कर्मचारी संघ गोड्डा के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार की अध्यक्षता में सुंदरडैम परिसर में बैठक सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों में कार्यरत एमपीडब्ल्यू कर्मी शामिल हुए. इस दौरान कर्मियों के बीच संवाद करते हुए कार्यक्षेत्र से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की गयी. वहीं विभिन्न प्रखंडों से आये कर्मियों ने अपनी-अपनी समस्याओं को साझा किया. कुछ मुद्दों का समाधान आपसी सहमति से की गयी, जबकि अन्य समस्याओं को जिला कार्यालय के माध्यम से वरीय अधिकारियों तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया.

मोबाइल एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश पर जतायी नाराजगी

बैठक में सुंदरपहाड़ी और बोआरीजोर प्रखंड के कर्मियों ने डीसी द्वारा मोबाइल एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बताया गया कि दोनों प्रखंड में वर्तमान में मलेरिया आउट ब्रेक के कारण दुर्गम क्षेत्र में जाकर काम करना पड़ता है. इसके कारण मोबाइल एप में लोकेशन व नेटवर्क की समस्या रहती है. बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम पर उपस्थिति दर्ज कराने के लिए मुख्यालय आने-जाने में समय व्यतीत होता है, जिससे कार्य में बाधा उत्पन्न होती है. बैठक में निर्णय लिया गया कि डीसी और सीएस को सामूहिक आवेदन देकर इस प्रक्रिया से एमपीडब्ल्यू कर्मियों को मुक्त करने की मांग की जायेगी. कर्मचारियों ने कुछ प्रखंडों में समकक्ष पदाधिकारियों द्वारा एमपीडब्ल्यू का निरीक्षण और उपस्थिति पंजी की निगरानी का विरोध किया गया. इस विषय को लेकर वरीय अधिकारियों से मिलकर शिकायत करने का निर्णय लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version