23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीश्री 1008 पंचकुंडीय महारुद्र यज्ञ शुरू

हवन के मंत्रोपचारण से गुंजायमान हो रहा यज्ञ परिसर

ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत मिश्रगंगटी पंचायत के मुख्यालय के समीप श्रीश्री 1008 पंचकुंडीय महारुद्र यज्ञ का शुभारंभ काशी से पधारे त्रिभुवन झा शास्त्री जी महाराज के मंत्रोच्चारण व मंडप पूजन के बाद अरणी से दीप प्रज्वलन कर यज्ञ हवन का प्रारंभ किया गया. हवन कार्य प्रारंभ के बाद यज्ञ मंडली में श्रद्धालुओं की धीरे-धीरे भीड़ जुटने लगी. पूरा परिक्षेत्र हवन के मंत्रोपचारण से गुंजायमान हो रहा है. गांव के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह का माहौल बना हुआ है. यज्ञ की परिक्रमा कर श्रद्धालु पुण्य के भागी बन रहे हैं. यज्ञ व मेला परिसर में धीरे-धीरे दुकान सजते जा रहा है. शाम ढलने के बाद और भी भव्य सा नजारा देखने को मिलता है.

मौत का कुआं, तारामंची, झूला, ब्रेक डांस बना आकर्षण का केंद्र

यज्ञ के साथ-साथ मेले परिसर में मौत का कुआं, तारामंची, झूला, ब्रेक डांस सहित अन्य छोटी-छोटी दुकानें आकर्षक का केंद्र बन गयी है. संध्या के सात बजे से रात्रि दस बजे तक वृंदावन से पधारे पूज्य रामकृष्ण जी महाराज द्वारा शिवपुराण की मधुर कथा से श्रद्धालु झूम उठते हैं. मेले के व्यवस्थापक सह आयोजनकर्ता रविशंकर ठाकुर ने बताया कि यज्ञ प्रारंभ के बाद काफी उत्साह का माहौल बन गया है. सीमावर्ती इलाकों सहित भागलपुर बिहार व बंगाल से लोगों का आवागमन होने लगा है. पूरा परिसर दुकानों से सज गया है. मेले में आगंतुक लोगों के लिए मेले में मनोरंजन को लेकर मौत का कुआं, तारामंची, झूला आकर्षक का केंद्र बना हुआ है. इसके साथ ही कमिटी की ओर से कड़ी निगरानी रखी जा रही है. इस परिसर में लोगों को पीने के पानी के साथ साथ अन्य सुविधा भी मुहैया कराने का काम किया जा रहा है. नौ दिनों तक भव्य मेले में झारखंड जिले के साथ साथ सीमावर्ती इलाकों से भी लोग बड़ी संख्या में आकर मेले का खूब लुप्त उठाते है. इस दौरान कमेटी के कुंदन कुमार ठाकुर, सुमित कुमार,सोनू झा, कन्हैया झा, प्रशांत झा, आदित्य परासर, मिथुन झा, सुधीर साह, आशीष कुमार साह सहित अन्य मौजूद थे. इधर थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि विधि व्यवस्था कायम रखने को लेकर पुलिस बलों की तैनाती की गई है. इसके अलावा खुद निगरानी रखने का काम किया जा रहा है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel