गोड्डा-सुंदरपहाड़ी मार्ग पर टेसोबथान के समीप पोल से टकराया बाइक सवार, मौत
दोस्तों के साथ घूमने सुंदरपहाड़ी गया था युवक, लौटने के दौरान हुआ हादसा
गोड्डा-सुंदरपहाड़ी मार्ग पर टेसोबथान के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक का नाम पिंटू कुमार साह (22 वर्ष) है. युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नुनबट्टा गांव का रहने वाला बताया गया है. युवक गोड्डा में ही रहता था, लेकिन दोस्तों के साथ घूमने के लिए सुंदरपहाड़ी चला गया था. सुंदरपहाड़ी से लौटने के दौरान यह घटना घटी है. युवक के साथ बाइक पर दो अन्य दोस्त भी थे. लौटते समय युवक टेसोबथान के समीप मोड़ के पास एक पोल से टकरा गया, जिसमें युवक का दायां जांघ बुरी तरह फ्रैक्चर हो गया और नाजूक अंग भी बुरी तरह चोटिल हो गया. इससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गयी. युवक को बाद में स्थानीय लोगों की पहल के बाद पुलिस ने उठाकर सदर अस्पताल भेजा. सूचना पाकर परिजन भी देर रात अस्पताल पहुंच गये. पुलिस को भी इसकी सूचना दी गयी. पुलिस ने फर्द बयान लेना चाहा. परंतु परिजन पोस्टमॉर्टम के लिए तैयार नहीं हुए और शव को अपने साथ ले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है