पोड़ैयाहाट में पेड़ से टकरायी बाइक, घटनास्थल पर ही दो की मौत

शादी समारोह में शामिल होकर वापस घर लौट रहा था बाइक सवार युवक

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 12:00 PM
an image

पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के दांडे मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. घटना सोमवार की रात्रि तकरीबन दो बजे की है. मृतक की पहचान मोहनपुर थाना के जमुनिया गांव निवासी राजेश राय (22 वर्ष) व राकेश मड़ैया (21 वर्ष) के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार मृत युवक थाना क्षेत्र के गोयठावरन गांव में शादी समारोह में आया था. वापस जाने दौरान गोयठावरण के समीप बाइक पेड़ से टकरा गया, जिसके बाद घटनास्थल पर दोनों की मौत हो गयी. दोनों शव पेड़ के पास ही पड़ा मिला. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर कुल तीन लोग सवार थे. घटना एकदम सुनसान जगह पर हुई. दो की तो वहीं पर मौत हो गयी. तीसरे ने ही जाकर पुलिस को सूचित किया. घटना की सूचना पर पोड़ैयाहाट पुलिस पहुंची और दोनों को सीएचसी पोड़ैयाहाट लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद अस्पताल पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया सड़क दुर्घटना में मौत हुई है. लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस छानबीन में जुटी है.

पोस्टमॉर्टम के लिए गठित की गयी टीम

दोनों शवों के पोस्टमॉर्टम के लिए तीन डॉक्टरों की टीम का गठन किया गया था, जिसमें एक महिला चिकित्सक भी थीं. बोर्ड द्वारा पोस्टमॉर्टम मामले की रिपोर्ट दी जाएगी. पुलिस की मानें तो जिस जगह पर एक्सीडेंट हुआ था, वह जगह सुनसान था. चोट लगने के बाद दोनों काफी देर तक पड़े रह गये. चोट बाहरी से ज्यादा अंदरूनी हिस्से में था. समय पर उपचार नहीं किया जा सका और ठंड में पड़े रहने के कारण मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version