सुंदरपहाड़ी के तिलयपाड़ा से देर रात गायब युवक लौटा वापस

ठेकेदार के अंदर मुंशी का काम कर रहा था युवक

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 11:43 PM

गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के तिलयपाड़ा स्थित एक ठेकेदार के अंदर मुंशी का काम कर रहा युवक बीती रात सोमवार को गायब हो गया और उसकी वापसी भी हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार युवक किसी सरकारी ठेके में बतौर मुंशी के तौर पर कार्यरत था. युवक आदिवासी ही बताया जाता है. युवक को अज्ञात दो-तीन लोगों द्वारा बाइक से उठाकर कहीं ले जाया गया था. फिर वहां से युवक को कुछ देर बाद छोड़ दिया गया. घटना को सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र से तकरीबन 12-15 किमी दूरी पर अंजाम दिया गया था. देर रात ही पुलिस वहां पहुंच गयी और जांच पड़ताल में लग गयी थी. दूसरे दिन भी पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में ही लगी रही. इस मामले में कुछ रकम के लेन-देन की बात भी सामने आयी है. दबी जुबान से लोग बताते हैं कि रकम चुकाये जाने के बाद ही युवक की वापसी हो सकी है. पुलिस को इस बात का भी संदेह है कि इसमें युवक की कहीं मिली भगत तो नही हैं. क्योंकि पुलिस को कुछ हाथ नहीं लग पाया है. युवक द्वारा पुलिस को घटनास्थल का निरीक्षण भी करा दिया गया है. बताया जाता है कि मुंशी रोड निर्माण कार्य में लगा था. इसको लेकर ठेकेदार व पुलिस महकमा में सूचना है. ठेकेदार वर्ग के लोग भी इस बातों को रख रहे हैं. वहीं सुंदरपहाड़ी थाना प्रभारी रामसूरत यादव से इस मामले में संपर्क साधा गया, लेकिन जवाब नहीं मिल पाया है. इस पूरे मामले में सुंदरपहाड़ी थाना की पुलिस चुप्पी साधे हुए है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से इस मामले में संपर्क साधने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया है.

Next Article

Exit mobile version