आतंकवादी हमले को लेकर युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च
महागामा के युवाओं ने घोर निंदा करके व्यक्त किया आक्रोश
महागामा के युवाओं द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर देर शाम कैंडल मार्च महागामा दुर्गा मंदिर प्रांगण से केंचुआ चौक तक निकाला गया. इस दौरान रितिक कुमार ने कहा कि आतंकवादी हमले में शहीद हुए लोगों को उनकी धर्म पूछ कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया, वह लोग जो अपने परिवार अपने बच्चों के साथ जम्मू कश्मीर घूमने के लिए गये, उनके साथ ऐसी निंदनीय घटना होना बड़ी दुर्भाग्य का संकेत है. इस आतंकवादी हमले में जिस तरह से किसी का धर्म देखकर उन्हें जान से मारना देश में अशांति फैलाने और अराजकता को बढ़ावा देने का कार्य आतंकवादियों द्वारा किया गया है. आतंकी हमले का महागामा के युवाओं द्वारा घोर निंदा कर आक्रोश व्यक्त किया गया. युवाओं ने सरकार से यह अपील किया कि इस आतंकवादी हमले का कड़ी से कड़ी जवाब भारत द्वारा देना चाहिए. ऐसे लोग जो हिंदुस्तान में अशांति फैलाने का कार्य करने का प्रयास कर रहे हैं, उन्हें चुन-चुन कर उचित सजा देने का कार्य करें. मौके पर ऋतिक जायसवाल, सुमित मंडल, रोशन शुक्ला, राजीव रंजन भगत, सुधांशु शेखर, सूरज कुमार, आदित्य चौबे सहित सैकड़ों लोग कैंडल मार्च में शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
