20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कझिया पुल के नीचे से युवक का शव बरामद, नहीं हुई पहचान

युवक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं

गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के कन्हवारा जाने वाले पुल के ठीक नीचे पुलिस ने 25 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. शव की शिनाख्त मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुश्मनी के युवक गोपाल साह पिता बुद्धिनाथ साह के रूप में हुई है. घटना शाम के समय की बतायी जाती है. जानकारी होने पर जांच के लिए नगर थाना प्रभारी दिनेश महली सहित सदर प्रभाग के इंस्पेक्टर मधुसूदन मोदक व अन्य पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचे चुके थे. पुलिस द्वारा घटनास्थल का वैज्ञानिक तरीके से जांच किया गया. शव बरामदगी स्थल पर पुलिस ने साक्ष्य के रूप में युवक का मोबाइल तथा जहर का डब्बा बरामद किया है. पुलिस अनुसार मामला सुसाइड का प्रतीत होता है. पुलिस ने घटनास्थल पर सल्फास का डिब्बा सहित एक गमछा भी बरामद किया है. मामले को लेकर एसडीपीओ जे पी एन चौधरी को भी जांच के लिए बुलाया गया था. पुलिस के अनुसार युवक के शरीर पर किसी प्रकार का चोट आदि का निशान नहीं पाया गया है. प्रथम दृष्टतया मामला पुलिस ने सुसाइट का माना हैं. लेकिन पुलिस द्वारा बताया गया कि मामला पोस्टमॉर्टम के बाद ही साफ हो पायेगा. पुलिस द्वारा युवक की पहचान को लेकर फोटो आदि को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है, ताकि शव की पहचान की जा सके. हालांकि शव की पहचान हो सके. शव को देखने के लिए कझिया नदी पुल के नीचे व ऊपर काफी संख्या में लोग जमा हो गये. काफी देर तक शव की पहचान नहीं की जा सकी. तब जाकर पुलिस द्वारा शव को घटनास्थल से उठाकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि आखिर किस वजह से युवक द्वारा दवा का सेवन कर सुसाइट किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें