पुराने विवाद मामले को पूर्व विधायक संजय यादव व पुलिस ने हस्तक्षेप कर कराया शांत
अतिक्रमण के एक मामले में दो पक्षों के बीच हो गया था विवाद
गोड्डा शहर के गोढ़ी मुहल्ले में चल रहे पुराने विवाद के एक मामले में गोढ़ी दुर्गा मंदिर प्रांगण में पंचायती की गयी. इसमें गोड्डा के पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव सहित नगर थाना की पुलिस मौजूद रही. मामले को लेकर गोढ़ी मुहल्ले के सैकड़ों लोग जमा हो गये. जानकारी के अनुसार गोढ़ी में पिछले दिन हुए अतिक्रमण के एक मामले में वहां के दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था. एक पक्ष द्वारा आरोप लगाते हुए कहा गया था कि दूसरे पक्ष ने गोढ़ी मुहल्ले में अतिक्रमण की शिकायत कर दुकानों को हटवा दिया. इसके बाद गुस्साये दुकानदारों ने कथित रूप से शिकायत करने वाले लोगों के घर के सामने दुकान लाकर खड़ा कर दिया. इससे दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना भी हुई. एक पक्ष द्वारा कई लोगों के खिलाफ नगर थाना में केस दर्ज किया गया है. इसी मामले से गुस्साये लोगों द्वारा बुधवार को गणेश पूजा करने से इंकार कर दिया गया. इसमें दोनों पक्षों के बीच तनातनी हो गयी, जिसको लेकर आनेवाले दिनों में मारपीट की नौबत तक आ गयी. मामले को लेकर नगर थाना की पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. इसके बाद मामले के निबटारे के लिए पूर्व विधायक को फोन कर सूचित किया गया. दोनों पक्षों को बांड बनाकर भविष्य में ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी गयी. दोनों ओर से काफी संख्या में लोग मौजूद थे. मामले को लेकर काफी तनाव भी देखा गया. इस दौरान अल्पसंख्यक आयोग के इकरारूल आलम, अधिवक्ता संघ के महासचिव योगेश चंद्र झा, अधिवक्ता संजय यादव, भवेश कांत झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है