गोड्डा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजपुरा गांव में मुहर्रम का जुलूस निकाले जाने के दौरान एक ही समुदाय के दो पक्ष भिड़ गये. इसमें चार को चोट लगी है. चारों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना सोमवार की देर रात की है. मारपीट की घटना के बाद जब पुलिस को सूचित किया गया, तो पुलिस द्वारा रजपुरा गांव पहुंचकर पूरे मामले को देखा गया. इसके बाद पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. घटना में एक पक्ष के रहमातुल्लाह अंसारी, गुरफराज अंसारी व समसुददीन अंसारी हैं, जबकि दूसरे पक्ष के हैदर अंसारी हैं. रहमातुल्ला व हैदर को ज्यादा चोट लगी है. सबों का उपचार सदर अस्पताल में ही किया जा रहा है. घटना के कारणों के बारे में घायलों ने ही अस्पताल में बताया कि रजपुरा में पहले मुहर्रम का एक ही जुलूस निकाला जाता था. लेकिन इस बार मुहर्रम का जुलूस निकाले जाने के लिए दूसरे टोली द्वारा मुखिया को आवेदन दिया गया, ताकि आवेदन की कॉपी मुफ्फसिल थाना पहुंच जाये. इसकी भनक पूर्व से जुलूस निकालने वाले पक्ष को लगी. जैसे ही दूसरे टोली द्वारा जुलूस निकालने की तैयारी की जाने लगी. पहले पक्ष के लोगों ने आकर झंझट शुरू कर दिया, जिसके बाद विवाद बढ गया. इसमें दोनों ओर से भिडंत हो गयी तथा लोग घायल हो गये. हालांकि घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने तत्परता दिखायी तथा सबों को अस्पताल पहुंचाया. नहीं तो ओर भी घटना घट सकती थी. यहां तक की थाना प्रभारी कृष्णा साहा द्वारा दोनों पक्ष को समझाने का प्रयास किया गया. देर रात तक मामले को लेकर पुलिस कैंप की तथा मामला संभालने के बाद वहां से निकली. इस मामले में पुलिस द्वारा दिये गये आवेदन पर केस दर्ज किया गया है. जबकि दूसरे पक्ष की ओर से आवेदन अप्राप्त हैं. हालांकि थाना प्रभारी ने बताया कि मामला आपसी विवाद का है. मुहर्रम जैसी कोई बात नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है