कोयला लदा ट्रक पेड़ से टकराया, बाल-बाल बचा चालक

तेज रफ्तार से गाड़ी चलाये जाने के कारण दुर्घटना की रहती है संभावना

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 12:46 AM

राजमहल कोल परियोजना के अधीनस्थ प्राइवेट कंपनी मोंटे कार्लो से कोयला लेकर ट्रक राजमहल परियोजना क्षेत्र में अनलोडिंग के लिए आ रही थी. इस दौरान मोहनपुर से ललमटिया मार्ग के बड़ा सिमड़ा डाक बंगला के पास ट्रक असंतुलित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गया. जिसमें ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि दुर्घटना में चालक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. ग्रामीणों के अनुसार प्रत्येक दिन परियोजना के अधीनस्थ हुर्रासी कोयला खनन क्षेत्र से कोयला लेकर सैकड़ों ट्रक परियोजना क्षेत्र में कोयला अनलोड के लिए आता-जाता है. अधिक ट्रिप लगाने के चक्कर में चालक द्वारा तेज रफ्तार से गाड़ी चलाया जाता है, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. इस क्षेत्र में प्राइवेट कंपनी मोंटे कार्लो कार्य करता है. तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने से सड़क पर आवागमन करने में भी ग्रामीण को परेशानी होती है. लेकिन कंपनी प्रबंधन ज्यादा कोयला भेजने के चक्कर मैं ग्रामीणों की सुविधा को ध्यान नहीं देती है. इसमें कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास ने कहा कि सड़क के किनारे पेड़ से कोयला लदा ट्रक टकराया है. पुलिस छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version