सीओ व थाना प्रभारी ने किया बूथों का निरीक्षण
शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर बूथों पर है पैनी नजर
विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से रेस हो गयी है. लगातार बूथों का निरीक्षण किया जा रहा है. बुधवार को अंचलाधिकारी मदन मोहली व थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर बूथों पर पैनी नजर रखी जा रही है. संवेदनशील व अतिसंवेदन शील बूथों को चिह्नित करने का काम किया जा रहा है. सबसे पहले आवासन को लेकर वैसे भवन को चिह्नित करने का काम किया जा रहा है, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को रखा जा सके. भवन में बिजली, पानी, शौचालय के साथ-साथ सारी सुविधाएं उपलब्ध हो. इसके साथ ही बूथों पर आवागमन को लेकर रूट मैप को भी चिह्नित करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र अंतर्गत कुल सात स्थानों पर भवन को चिह्नित करने का काम किया गया है. साथ ही साथ शौचालय व बाथरूम का भी निर्माण कार्य जारी है. उन्होंने बताया कि वैसे बूथों को चिह्नित करने का काम किया जा रहा है, जहां पिछले चुनाव में मतदान का प्रतिशत काफी कम हुआ हो या फिर मतदाता को डराया धमकाया गया हो. वहां आम लोगों से अपील करने का काम किया जा रहा है. लोकतंत्र के इस पर्व में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. निर्भीक होकर मतदान करें. किसी के बहकावे व पैसे की लालच में नहीं आयें. उन्होंने बताया कि क्षेत्र अंतर्गत खरखोदिया, बस्ता, माल मंडरो व मोरडीहा में आवासन को लेकर लगातार भवन को देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है