बक्सरा गांव में दुर्गा पूजा में नयी व पुरानी कमेटी के अध्यक्ष व सचिव का मामला गरमा गया है. शुक्रवार को इसको लेकर गांव में गरमा-गरमी हो गयी. इसको लेकर ग्रामीण काफी उग्र हो गये. गांव में एक पक्ष पुरानी कमेटी का पक्षधर दिखा, जबकि दूसरा नया कमेटी की देखरेख में पूजा कराये जाने को लेकर एकजुट दिखा. इसको लेकर शुक्रवार को दोनों पक्ष आमने-सामने हो गये. पुरानी कमेटी के अध्यक्ष रमण कुमार व सचिव ऋतुराज हैं. कमेटी के नये अध्यक्ष महेश कुमार हैं. गांव के अधिकांश लोग नयी कमेटी की देखरेख में पूजा संपन्न कराये जाने के लिए जुट हो गये. उनका कहना था कि प्रत्येक तीन साल के लिए कमेटी गठित की गयी है. पुराने अध्यक्ष व सचिव छह साल से बने हैं. इसी में बढ़ते विवाद को देख पुलिस को हस्तक्षेप करना पडा. हालांकि यह विवाद नया नहीं है. पहले भी यह विवाद चल रहा था, जिसको लेकर एसडीओ द्वारा पोड़ैयाहाट के सीओ व मोतिया ओपी को देखे जाने को कहा था. हो हंगामे के बीच शुक्रवार को नव पदस्थापित एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी व मोतिया ओपी प्रभारी महावीर पंडित के साथ बक्सरा गांव पहुंचे. मामले के निबटारे के लिए ग्रामीणों को मोतिया ओपी बुलाया गया है. पूजा समिति के लोग भी बक्सरा से मोतिया ओपी जा रहे हैं. गांव में पुलिस तैनात है. पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है