दुर्गा मंदिर के समीप कचरे के ढेर से उठ रहा दुर्गंध, लोग परेशान
कूड़े के अंबार के बगल में कूड़ादान का डब्बा भी नहीं
पथरगामा मुख्य चौक स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर के समीप खाली जमीन पर वर्षों से कचड़े का ढेर लगा हुआ है. यहां गंदे कागज, कार्टून, पॉलिथीन, सड़ी-गली सब्जियां आदि बिखरा पड़ा है. बिखरे कचरे के ढेर पर लोग दिन-रात शौच भी करते हैं, जिसके कारण हमेशा दुर्गंध की समस्या बनी रहती है. बता दें कि जिस जगह पर कचरे का ढेर लगा हुआ है, ठीक उसके बगल में सब्जी मंडी के साथ-साथ प्रखंड संसाधन केंद्र का कार्यालय, मिडिल स्कूल व पथरगामा उप डाकघर भी अवस्थित है. यहां पर भी शौच व गंदगी की बदबू महसूस की जाती है. मालूम हो कि कूड़े के अंबार के बगल में कूड़ादान का डब्बा भी नहीं है, जहां कूड़ा फेंका जा सके. नतीजन जमीन पर कूड़ा बिखरा रहता है. लोगों का कहना है कि कुछ लोगों द्वारा खाली जमीन पर ही कूड़ा कचरा फेंककर गंदगी का ढेर लगा दिया जाता है. लोगों का कहना है कि उक्त स्थल पर गंदगी फेंकने व शौच आदि के ऊपर प्रशासन को अविलंब रोक लगानी चाहिए, ताकि स्वच्छता कायम रह सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है