ट्रांसफॉर्मर जलने से ग्रामीणों को हो रही है परेशानी
पांच दिनों से कॉलोनी में नहीं है बिजली
राजमहल कोल परियोजना के ललमटिया इसीएल कॉलोनी में ट्रांसफॉर्मर जल जाने से इसीएल के क्वार्टर में रहने वाले ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर हो गये हैं. ग्रामीण झुम्मा दत्ता, सिंपल देवी, रीना तिवारी, निर्मला देवी, रूबी देवी, बबली देवी, आलोका देवी, गुलाबी देवी, सुमित्रा देवी, साधना तिवारी, सुनीता देवी, ज्योति देवी, संपत्ति देवी, उजाला देवी, राजमणि देवी, कल्पना देवी ने बताया कि राजमहल परियोजना प्रबंधन के कॉलोनी में ग्रामीण को बिजली दी जाती है. कॉलोनी में रहने वाले सभी ग्रामीण परियोजना से प्रभावित हैं. पांच दिनों से कॉलोनी में बिजली नहीं है, जिससे पूरा कॉलोनी अंधेरे में तब्दील हो गया है. बच्चों को पढ़ाई करने में भी कठिनाई होती है. ग्रामीण लालटेन युग में जीने को मजबूर हो गये हैं. परियोजना प्रबंधन से ट्रांसफॉर्मर ठीक करने के लिए कई बार कहा गया. लेकिन प्रबंधन कोई भी सकारात्मक पहल नहीं कर रही है. ग्रामीणों ने परियोजना प्रबंधन से अपील करते हुए कहा कि कॉलोनी में बिजली सुविधा सुचारू रूप से मिल सके. इसके लिए जला हुआ ट्रांसफॉर्मर को जल्द मरम्मत किया जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है