पथरगामा प्रखंड क्षेत्र में हरतालिका तीज व्रत को लेकर गुरुवार को बाजार में चहल-पहल तेज रही. तीज को लेकर गुजिया, ठेकुवा बाजार में 140 से 150 रुपये किलो की दर से बिका. वहीं खीरा के भाव में भी उछाल देखा गया. सब्जी मंडी में खीरा 65 रुपये प्रति किलो की दर से बेचा गया. इसके साथ ही सेव 220 रुपये किलो, केला 50 रुपये से 60 रुपये दर्जन बिक रहा था. बता दें कि शुक्रवार को सुहागिन महिलाएं पति की दीर्घायु के लिए उपवास में रहकर तीज व्रत करेंगी. तीज व्रत पर चिहारो पहाड़ स्थित मृत्युंजय महादेव मंदिर के पंडित रविकांत मिश्र ने बताया कि भविष्योत्तर पुराण के अनुसार भाद्र शुक्ल पक्ष तृतीया को हरितालिका व्रत किया जाता है. पंडित रविकांत मिश्र ने कहा कि भाद्रपद शुक्ल तृतीया तिथि हस्त नक्षत्र युक्त हो. उस समय पूजन को सम्पन्न किया जाये तो यह श्रेष्ठ होगा. कहा कि इस वर्ष भाद्रपद शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि को दिन में 12:09 तक प्राप्त है एवं हस्त नक्षत्र प्रात: काल 08:10 तक रहता है. इस अवधि में पूजन श्रेयस्कर होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है