गोड्डा-भागलपुर मार्ग के खटनई-पंजवारा पर बना डायवर्सन बंद, बढ़ी परेशानी

आवागमन में होगी परेशानी, दूसरे रूट से होगा परिचालन

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 11:32 PM

गोड्डा से भागलपुर आवागमन में अब परेशानी होगी. इसका कारण है कि झारखंड-बिहार सीमा पर पंजवारा के चीर नदी पर बनाये जा रहे पुल के डायवर्सन को बंद कर दिया गया है. पहले गोड्डा-भागलपुर के लिए डायवर्सन बना दिया गया था. डायवर्सन द्वारा वाहनों का आवागमन हो रहा था. लेकिन इधर संवेदक द्वारा डायवर्सन के समीप से पुल के एप्रोच पथ का निर्माण किया जा रहा है. इस बाबत एप्रोच पथ के सटे डायवर्सन के रास्ते को बंद कर दिया गया है. इसके कारण एप्रोच पथ के निर्माण के दौरान दोनों ओर से कंक्रीट गाइड वॉल का निर्माण किया जा रहा है. ऐसे में डायवर्सन बंद हो गया है. शुक्रवार से ही दोनों ओर से आवागमन करने वाले वाहनों को परिवर्तित रूट से आना-जाना पड़ रहा है. झारखंड की सीमा पर खटनई के पास से गाड़ियों को घुमाकर ले जाया जा रहा है. वाहनों को खटनई, नया टीकर मार्ग होते हुए विक्रमपुर तक जाने वाले पुल से नीचे उतारा जा रहा है. ऐसे में आवागमन में काफी परेशानी हो गयी है. काफी घूम कर वाहन का परिचालन किया जा रहा हैं. यह मार्ग आवागमन के लिए सही नहीं है. बहुत ही संकरा हैं. बारिश होने के बाद इस मार्ग पर छोटे-बड़े वाहन फंस जाते हैं. इस बार भी ऐसा होने की पुरजोर गुंजाइश है. यात्री वाहनों को अभी से ही परेशानी होने लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version