Loading election data...

दो पक्षों में मारपीट में देसी कट्टा लहरा कर की हवाई फायरिंग, दो घायल

मेहरमा में बकरी चराने को लेकर हुआ विवाद, जमकर चले लाठी-डंडे

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 11:38 PM

मेहरमा थाना क्षेत्र के भीमचक भलुआ गांव में मंगलवार की अहले सुबह बकरी चराने के मामले में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है. मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. इसमें दूसरे पक्ष के गुंजन कुमार यादव द्वारा देसी कट्टा से हवाई फायरिंग करने के दौरान देसी कट्टा को लहराते हुए प्रथम पक्ष को भयभीत भी किया गया, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है. घटना की जानकारी मेहरमा थाना प्रभारी नीतीश अश्विनी को मिलने पर थाना प्रभारी एसआइ विधानचंद्र पटेल, एएसआइ मो खालिद अहमद खां पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और प्रथम पक्ष से घायल राकेश यादव (30 वर्ष) व द्वितीय पक्ष से घायल शंभु यादव (60 वर्ष) को पुलिस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा में इलाज के दौरान भेजकर ग्रामीणों से घटना के बारे में पूछताछ की. पूछताछ के दौरान प्रथम पक्ष के राकेश कुमार द्वारा पुलिस के समक्ष दूसरे पक्ष के गुंजन कुमार ने दो राउंड हवाई फायरिंग करने व देसी कट्टा का भय दिखाने की बात कही है. इस दौरान थाना प्रभारी ने प्रथम व द्वितीय पक्ष के कई लोगों को पूछताछ के लिए लाया गया है. क्या कहते हैं थाना प्रभारी घटना की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचने के बाद घायल को प्राथमिक उपचार के लिए पुलिस ने भेजा. भेजने के दौरान ग्रामीणों व द्वितीय पक्ष के लोगों से पूछताछ के दौरान हवाई फायरिंग होने व देसी कट्टा लहराने का वीडियो आया है. सभी बिंदु पर जांच के दौरान दोनों पक्ष से आवेदन लिया गया है. नितीश अश्विनी, थाना प्रभारी, मेहरमा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version