भू अर्जन कैंप में बलिया के रैयतों को मिला बांड पत्र

बॉन्ड पत्र को लेकर दिनभर रैयतों की लगा रहा जमघट

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 11:38 PM

गोड्डा से पीरपैंती बीजी रेलवे लाइन निर्माण परियोजना अंतर्गत मौजा घाट बलिया थाना न 202 के रैयतों के बीच बांड पत्र वितरण को लेकर शुक्रवार को अंचल कार्यालय पथरगामा परिसर में पथरगामा सीओ कोकिला कुमारी की मौजूदगी में भू अर्जन विभाग की ओर से कैंप का आयोजन किया गया. लगाये गये कैंप में बलिया मौजा के रैयतों ने मुआवजा से संबंधित तैयार बांड पेपर प्राप्त किये. बॉन्ड पत्र को लेकर दिनभर रैयतों की जमघट अंचल कार्यालय परिसर में लगी रही. कैंप के संबंध में सीओ कोकिला कुमारी से पूछे जाने पर बताया कि 150 रैयतों को बांड पत्र दिया गया. वहीं कैंप में 100 आपत्ति भी दर्ज कराया गया, जिसकी सुनवाई कर निराकरण किया जाएगा. कैंप में रेलवे से आलोक कुमार, भू अर्जन विभाग से राजकुमार, विनोद कुमार, रुपेश कुमार, सीआइ उमेश वैद्य, अजय हांसदा समेत कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version